15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीनत अमान का छलका दर्द, सत्यम शिवम सुंदरम में अपने किरदार पर लगे आरोपों पर कहा-दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने..

दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. वो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से जुड़ी हैं. उन्होंने अब सत्यम शिवम सुंदरम के लिए अपने लुक टेस्ट की एक तस्वीर साझा की है.

राज कपूर की 1978 की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान ने रूपा का किरदार निभाया था. इससे पहले दर्शकों ने उन्हें इस अवतार में नहीं देखा था. फिल्म में उन्होंने लुक और एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया. दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने इसे “गंदी फिल्म” कहा था क्योंकि उन्हें लगा था कि कैमरा “ज़ीनत के शरीर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है”. लेकिन ज़ीनत हमेशा “अश्लीलता के आरोपों से हैरान” रहती थीं.

सत्यम शिवम सुंदरम के लुक टेस्ट की तस्वीर की शेयर

अब दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. वो हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से जुड़ी हैं. उन्होंने अब सत्यम शिवम सुंदरम के लिए अपने लुक टेस्ट की एक तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने साझा किया कि कैसे उनके चरित्र रूपा की कामुकता केवल कथानक का एक हिस्सा थी.

मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा हैरान थी

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड के इतिहास से परिचित कोई भी व्यक्ति जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे चरित्र रूपा के बारे में बहुत विवाद और होहल्ला था. मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा काफी हैरान थी क्योंकि मुझे मानव शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लगा और न ही मुझे कुछ भी ऐसा लगा. मैं एक निर्देशक की एक्ट्रेस हूं और ये लुक मेरे काम का हिस्सा था. रूपा की कामुकता कथानक की जड़ नहीं, बल्कि उसका एक हिस्सा थी. जैसा कि है, सेट दूर से भी एक कामुक स्थान नहीं है. हर पल को कोरियोग्राफ किया जाता है, प्रैक्टिस की जाती है और दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने परफॉर्म किया जाता है.”

मुझे इस अवतार में पसंद करेंगे या नहीं

71 वर्षीया ज़ीनत ने साझा किया कि फिल्म के निर्देशक राज कपूर अपनी ‘वेस्टर्न’ इमेज की वजह से निश्चित नहीं कर पा रहे थे कि वह रूपा की भूमिका में फिट होंगी या नहीं. इसलिए उनका एक लुक टेस्ट किया और एक छोटी सी रील भी शूट की. उन्होंने कहा, “निर्देशक राज कपूर (रज्जी) ने मुझे फिल्म में लिया था, लेकिन मेरी” पश्चिमी “छवि के बारे में चिंतित थे. वह अनिश्चित थे कि दर्शक मुझे इस अवतार में पसंद करेंगे या नहीं और इसलिए उन्होंने यह लुक टेस्ट किया.हमने 1956 की फ़िल्म जगते रहो से लता जी के प्रसिद्ध गीत ‘जागो मोहन प्यारे’ पर एक छोटी रील को शूट किया.

Also Read: ‘पठान’ में शाहरुख खान की इस ग्रीन शर्ट ने खींचा फैशन क्रिटिक्स का ध्यान, जानें कितनी है कीमत
ऑस्कर विजेता भानु अथैया ने डिजायन किये थे कॉस्ट्यूम

उन्होंने बताया कि, वितरक उस रील से प्रभावित हुए जो उन्हें आरके स्टूडियो में दिखाई गई थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के लिए उनकी वेशभूषा ऑस्कर विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया द्वारा डिजाइन की गई थी. बता दें कि शशि कपूर और जीनत अमान की सत्यम शिवम सुंदरम 1978 में रिलीज़ हुई थी और हिट रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें