लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 पेश किया. बजट को सरकार ने आम लोगों का बजट कहा है. खुद पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश और मजबूत होगा, तो वहीं विपक्ष इसे सरकार का चुनावी बजट कह रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने आगामी 3 से 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है. कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों ने भी बजट की निंदा की है.
बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं- कांग्रेस: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बजट में गरीब लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है. यहां तक की मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कुछ भी नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नौकरियों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. खरगे ने कहा कि सरकारी रिक्तियों और मनरेगा को भरने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया.
#WATCH | Budget was presented by Modi govt keeping in view the upcoming Assembly polls in 3-4 states… There's nothing in the budget for poor people & to control inflation. No steps for jobs, to fill govt vacancies & MNREGA: Congress pres Mallikarjun Kharge on #UnionBudget2023 pic.twitter.com/UCNE3L3pgj
— ANI (@ANI) February 1, 2023
जनविरोधी बजट: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि बजट भविष्यवादी नहीं बल्कि अवसरवादी, जनविरोधी और गरीब विरोधी है. ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट से समाज के सिर्फ एक वर्ग के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने भी इसे चुनावी बजट करार दिया.
महंगाई बढ़ाने वाला बजट-AAP: वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों की बजट में उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं है, बल्कि इससे महंगाई और बढ़ेगी.
विपक्ष के आरोपों से इतर सत्ता पक्ष बजट को दूरगामी और विकास का बजट कह रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट पीएम मोदी के दूरदर्शी और दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह बजट हमारी स्थिर अर्थव्यवस्था, युवा भारत की शक्ति और बहुसांस्कृतिक कार्य नैतिकता को दर्शाता है. यह बजट पीएम मोदी के मूल दृष्टिकोण को उजागर करता है क्योंकि यह निचले स्तर के लोगों के लिए योजनाएं लाता है.
First budget of Amrit Kaal shows the visionary & far-sighted leadership of PM Modi. This budget shows our stable economy, power of young India & multicultural work ethics. This budget highlights core vision of PM Modi as it brings schemes for people at bottom of pyramid:BJP chief pic.twitter.com/1eGBfh8UoS
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.