हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई बढ़त, सेंसेक्स 75.71 अंक पर बंद
Stock Market: शुक्रवार 31 मई 2024 को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक की बढ़त के साथ 73,961.31 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 42.05 अंक चढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ.
Stock Market: 18वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के दौरान आखिरी 7वें चरण के मतदान से पहले घरेलू शेयर बाजार छह दिनों की गिरावट के बाद मई के आखिरी सप्ताह के कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार 31 मई 2024 को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक की बढ़त के साथ 73,961.31 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 42.05 अंक चढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ.
इन शेयरों में आई मजबूती
घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, जीएमआर एयरपोर्ट्स, एनडीएमसी, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, केनरा बैंक, इंडस टॉवर, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, जेडएफसीवी इंडिया, अदाणी पावर और गोदावरी पावर, टीटागढ़, टेक्नो इलेक्ट्रिक और वीनस रेमिडीज शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी देखी गई, उनमें बर्गर पेंट्स, टाटा इलेक्सी, केआरबीएल, गोधा कैबकॉन, सुम्या इंडस्ट्रीज, स्वान एनर्जी, रॉयल ऑर्किड और आईजेडएमओ शामिल हैं.
और पढ़ें: रतन टाटा की कंपनी के पास पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से अधिक मार्केट कैप
दुनिया के दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो अमेरिका के डाऊ जोंस में नरमी देखी गई. हालांकि, लंदन के एफटीएसई में मजबूती देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.03 फीसदी गिरकर 2,343.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 204 रुपये की बढ़त के साथ 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.05 फीसदी गिरकर 77.87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 82.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
और पढ़ें: अकेले बाजार फाड़े हुए 500 का कड़कड़िया नोट, दाद दे रहा आरबीआई