Budget में इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद नहीं!, जानें विशेषज्ञों की राय
Union Budget 2021 कोरोना संकट के बीच इस साल के केंद्रीय बजट से आम लोगों को ढेर सारी उम्मीदें है. हालांकि, इस बार के बजट में मिडिल क्लास के लोगों को झटका लगने के संकेत मिल रहे है. जानकारी के मुताबिक, बजट में इस बार इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होने की संभावना नहीं है.
Union Budget 2021 कोरोना संकट के बीच इस साल के केंद्रीय बजट से आम लोगों को ढेर सारी उम्मीदें है. हालांकि, इस बार के बजट में मिडिल क्लास के लोगों को झटका लगने के संकेत मिल रहे है. जानकारी के मुताबिक, बजट में इस बार इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होने की संभावना नहीं है.
बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 का बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जायेगा. बजट में सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बजट में इनकम टैक्स स्लैब में खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से बताया जा रहा है कि बजट में सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास को इनकम टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद नहीं है, लेकिन बजट में सेक्शन 80C और सेक्शन 80D के तहत राहत मिलने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि इस बार बजट में सेक्शन 80सी की लिमिट बढ़ाकर 2.5-3 लाख रुपये तक की जा सकती है. वर्तमान में इस सेक्शन के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स राहत मिलती है. वहीं, बजट में सेक्शन 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम प्रीमियम पर मिलने वाली छूट की अधिकतम सीमा बढ़ाये जाने की संभावना जतायी जा रही है. वर्तमान में यह सीमा 25 हजार रुपये है.
वर्तमान में इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक 5 लाख रुपये तक की इंडिविजुअल आय पर 5 फीसदी की दर से टैक्स देय होता है. इसके बाद 5-7 लाख रुपये की आय पर सीधे 20 फीसदी की टैक्स देय होता है.
Upload By Samir Kumar