19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Budget: विधायक विकास निधि 60 लाख से बढ़कर हुई 70 लाख, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा

West Bengal Budget 2023-24|बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि पंजीकृत किसी मछुआरे की मौत हो जाती है, तो उसके आश्रित को सरकार 2 लाख रुपये देगी. आर्थिक मदद मत्स्यजीवी बंधु स्कीम के तहत दी जायेगी.

West Bengal Budget 2023-24: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना बजट पेश किया. पश्चिम बंगाल बजट 2023-24 में सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें सातवें वेतनमान पा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि शामिल है. तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने विधायक विकास निधि में 10 लाख रुपये की वृद्धि करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, किसी मछुआरे की मौत हो जाने की स्थिति में सरकार उसके निकट परिजन को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.

विधायक एलाका उन्नयन प्रकल्प

पश्चिम बंगाल की वित्त (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को अपने बजट भाषण में उपरोक्त घोषणाएं कीं. श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए ‘विधायक एलाका उन्नयन प्रकल्प’ योजना के तहत अभी 60 लाख रुपये मिलते हैं. उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए 60 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 70 लाख रुपये करने का प्रस्ताव बजट में किया है.

मत्स्यजीवी बंधु स्कीम के तहत मछुआरों के परिजन को 2 लाख रुपये

बंगाल की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने यह भी कहा कि पंजीकृत किसी मछुआरे की अगर मौत हो जाती है, तो उसके ऊपर आश्रित उसके निकट परिजन को सरकार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. यह राशि एक बार ही दी जायेगी. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि यह लाभ सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा, जिन्होंने अपना पंजीकरण करवाया होगा. 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद मत्स्यजीवी बंधु स्कीम के तहत दी जायेगी.

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ता पर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का किया ऐलान

सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी

वित्त मंत्री ने सबसे बड़ी खुशखबरी सरकारी कर्मचारियों को दी. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपने बजट भाषण में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि करने का ऐलान किया. इससे पश्चिम बंगाल के लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते को लेकर ताजा अपडेट का इंतजार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें