Loading election data...

लॉकडाउन के बाद आठ महीने में पहली बार 1.05 लाख करोड़ हुआ GST कलेक्शन, सरकार को मिली राहत

नयी दिल्ली : माल एवं सेवा कर (GST Council) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है. फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह (GST Collection) का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) में आर्थिक गतिविधियों के बंद या सुस्त होने से सरकार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में इससे सरकार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

By Agency | November 1, 2020 12:29 PM

नयी दिल्ली : माल एवं सेवा कर (GST Council) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है. फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह (GST Collection) का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) में आर्थिक गतिविधियों के बंद या सुस्त होने से सरकार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में इससे सरकार को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

वित्त मंत्रालय ने बताया कि 31 अक्टूबर, 2020 तक दाखिल किये गये कुल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की संख्या 80 लाख पर पहुंच गई है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर, 2020 में कुल जीएसटी संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये रहा.

इसमें सीजीएसटी का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी का 5,411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी का 52,540 करोड़ रुपये (इसमें वस्तुओं के आयात पर 23,375 करोड़ रुपये का संग्रह भी शामिल है) और 8,011 करोड़ रुपये का उपकर (932 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर) शामिल है.

Also Read: ‘GST मुआवजा देने के लिए राज्यों के नाम पर खुद 1.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी मोदी सरकार’

अक्टूबर, 2020 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 10 प्रतिशत अधिक रहा है. अक्टूबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 95,379 करोड़ रुपये रहा था. कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन की वजह से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा लगातार कई माह तक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे रहा था.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version