इस सूची में इंडिया ने चीन को पछाड़ा, 30 विकासशील देशों की सूची में भारत शीर्ष पर

सिंगापुर: कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है. 2017 के ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्स (जीआरडीआई) ने अपने 16वें संस्करण में शीर्ष 30 विकासशील देशों को वैश्विक स्तर पर खुदरा निवेश और 25 वृहद आर्थिक एवं खुदरा क्षेत्र से जुडे मामले पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 4:10 PM

सिंगापुर: कारोबार सुगमता के मामले में 30 विकासशील देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़कर भारत शीर्ष पर पहुंच गया है. 2017 के ग्लोबल रिटेल डेवलपमेंट इंडेक्स (जीआरडीआई) ने अपने 16वें संस्करण में शीर्ष 30 विकासशील देशों को वैश्विक स्तर पर खुदरा निवेश और 25 वृहद आर्थिक एवं खुदरा क्षेत्र से जुडे मामले पर असर डालने वाले कारकों के आधार पर रैंकिंग दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के जीआरडीआई सूची में शीर्ष पर पहुंचने की वजह उसकी तेजी से बढती अर्थव्यवस्था, एफडीआई नियमों में ढील और खपत में तेजी है.

जीआरडीआई ‘द एज ऑफ फोकस’ में चीन को दूसरा स्थान दिया गया है. धीमी आर्थिक वृद्धि के बावजूद बाजार के आकार और खुदरा बाजार में लगातार विकास की वजह से चीन खुदरा निवेश के लिए सबसे आकर्षक बाजार बना हुआ है. प्रबंधन सलाहकार कंपनी एटी कीर्ने ने बयापन में कहा है कि यह अध्ययन इस दृष्टि से विशिष्ट है कि क्योंकि इसमें न केवल उन बाजारों का शामिल किया गया है जो आज आकर्षक हैं, बल्कि भविष्य में संभावनाओं वाले बाजारों को भी स्थान दिया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का खुदरा बाजार सालाना 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. पिछले साल कुल बिक्री 1,000 अरब डॉलर के आंकडे को पार कर गयी है. 2020 तक बाजार का आकार दोगुना होने की उम्मीद है. परामर्शक कंपनी ने कहा कि बढते शहरीकरण और बढते मध्यम वर्ग तथा उंची आमदनी के स्तर की वजह से देश में उपभोग बढ रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version