वैश्विक संकेतों से निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स 31350 के आसपास
मुंबर्इः अमेरिका में कमजोर रोजगार के आंकड़ों से सोने की कीमतों में आयी तेजी आैर वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. घरेलू शेयर बाजारों में निफ्टी 9680 के ऊपर नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31345 के आसपास दिखाई दे […]
मुंबर्इः अमेरिका में कमजोर रोजगार के आंकड़ों से सोने की कीमतों में आयी तेजी आैर वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों की वजह से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है. घरेलू शेयर बाजारों में निफ्टी 9680 के ऊपर नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31345 के आसपास दिखाई दे रहा है. मंगलवार के शरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है. शेयर बाजारों में मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.24 फीसदी बढ़कर 15450 के करीब पहुंच गया है. वहीं, बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.23 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.
मंगलवार के कारोबार में एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों को छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि, प्राइवेट बैंकों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी सपाट होकर 23460 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है, जिसके चलते निफ्टी का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सूचकांक में बढ़त देखने को मिल रही है. कारोबार में बाजार को आईटी, फार्मा, रियल्टी और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है. निफ्टी का आईटी सूचकांक 1.2 फीसदी, फार्मा सूचकांक 0.33 फीसदी, ऑटो सूचकांक 0.21 फीसदी और रियल्टी सूचकांक 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, बीएसई के ऑयल एंड गैस सूचकांक में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.