14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाआें की आपत्ति पर झुका अमेजन, हटानी पड़ी अश्लील ऐश-ट्रे

नयी दिल्ली : एक सिगरेट ऐश-ट्रे पर महिला की आकृति को आपत्तिजनक रूप से पेश कर विवादों में घिरे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने घटिया मानसिकता का परिचय देनेवाले प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट से हटा लिया है. गौरतलब है कि अमेजन ने हाल ही में ‘ट्राईपोलर क्रिएटिव ऐश-ट्रे’ के नाम से एक अश्लील ऐश-ट्रे को […]

नयी दिल्ली : एक सिगरेट ऐश-ट्रे पर महिला की आकृति को आपत्तिजनक रूप से पेश कर विवादों में घिरे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने घटिया मानसिकता का परिचय देनेवाले प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट से हटा लिया है.

गौरतलब है कि अमेजन ने हाल ही में ‘ट्राईपोलर क्रिएटिव ऐश-ट्रे’ के नाम से एक अश्लील ऐश-ट्रे को बिक्री के उद्देश्य से अपनी वेबसाइट पर पेश किया था. इसमें एक नग्न महिला की आकृति को बाथ टब में लेटे हुए पेश किया गया था, जिसने अपनी टांगें फैला रखी थीं.

सोमवार को फेसबुक यूजर श्वेता यादव ने अपनी वाल पर इस प्रोडक्ट की तसवीर पोस्ट करते हुए इसे महिलाओं का अपमान करार दिया और अपनी आपत्ति जतायी. इसके बाद तो फेसबुक से लेकर ट्विटर और व्हाट्सऐप तक यह वायरल हो गया. अमेजन का यह प्रोडक्ट जिसने भी देखा, उसने इसे बनानेवाले की घटिया मानसिकता पर थू-थू ही किया.

कड़ी नाराजगी
अश्लीलतासे भरे हुए इस ऐश ट्रे पर अपनी कड़ी नाराजगी जताते हुए अमेजन के पेज पर जाकर कई महिलाओं ने इस उत्पाद के रिव्यू लिखे हैं. इनमें ज्यादातर रिव्यू नाराजगी और गुस्से से भरे हैं. महिलाओं का कहना है कि अमेजन का ऐसे उत्पाद बेचना घिनौना है और इससे समाज में औरत जाति से नफरत करने वालों को रोमांच मिलेगा.

फेसबुक पर ही प्रीती कुसुम के मुताबिक अमेजन ने इस उत्पाद को अपने ‘क्रिएटिव’ सेक्शन में भी जगह दी है. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए फेसबुक पर लिखा, ये क्रिएटिविटी है. अमेजन की साइट पर बिक रहा यह ऐश-ट्रे, इस देश की बलात्कारी मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण है.

फेसबुक पर रेनू जैन लिखती हैं, अपना प्रॉडक्ट बेचने के लिए कोई इतना गिर सकता है? मैं अमेजन का तब तक बहिष्कार करती हूं जब तक वह अपनी साइट से यह प्रोडक्ट हटा नहीं लेता. श्वेता यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इस पर ध्यान दिया.

फेसबुक पर रीवा सिंह ने अमेजन के नाम एक खुला खत लिखा है. रीवा उसमें लिखती हैं, डियर अमेजन, मुझे उम्मीद है कि आपकी टीम इस उत्पाद को एक मॉडल के तौर और आपके वरिष्ठ अफसर इसे अपनी साइट पर उतारते वक्त होश में रहे होंगे. लेकिन आपकी रचनात्मकता ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है.

फेसबुक यूजर शिल्पी ने लिखा है, लो भई! अब औरत के गुप्तांग में सिगरेट भी बुझायी जा सकती है. अभी तक रॉड, तेजाब, मोमबत्ती और न जाने क्या-क्या डाला गया. लेकिन यह नयी सुविधा उपलब्ध करायी है अमेजन ने.

फेसबुक पर ही गीता यथार्थ ने लिखा –
ये बलात्कार को बढ़ावा नहीं है तो क्या है??
हर घंटे बलात्कार होते हैं,
सिर्फ बलात्कार नहीं होते,
होती है चीरा फाड़ी लड़कियों के शरीर की,
स्तन काटे जाते हैं,
वेजाइना में घोंंप दिये जाते हैं,
कांच, लोहे की रॉड,
कंकड़ पत्थर के टुकड़े,
शराब की टूटी बोतलें,
मारने के बाद
जला देते हैं चेहरा,
ताकि कोई पहचान ना पाये,
उस देश का बाजार आपको मानसिक संतुष्टि देना चाहता है,
आप असलियत में ये सब नहीं कर पा रहे हो तो,
ऐश-ट्रे पर ही कर लीजिये,
जलती हुई सिगरेट मेटल की वेजाइना में बुझाइये,
और खुश होइए,
ये सोचकर के किसी औरत के शरीर को जला दिया.
(बाजार का ये रूप, और अमेजन घिन्न हो रही है तुमसे.)

झारखंड की पत्रकार-साहित्यकार रजनीश आनंद ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है –

प्रकृति ने जननांग हर जीव को दिया है. स्त्री हो या पुरुष, नर हो या मादा, लेकिन जितनी फजीहत, जितना अपमान स्त्री के जननांग का हुआ, शायद ही किसी का हुआ हो. अब बाजार में एक ‘ऐश ट्रे’ उपलब्ध है, जिसमें लोग जलती हुई सिगरेट बुझा सकते हैं और इस ‘ऐश ट्रे’ को आकार दिया गया है योनि का.
हम ऐसी खबरों से रूबरू होते रहते हैं, जब यह पता चलता है कि कांच की बोतल तोड़कर योनि में डाल दी गयी. हम सोनी सोरी को नहीं भूलेंगे, जिसके गुप्तांग में कंकड़-पत्थर भर दिया गया था. दिल्ली गैंगरेप के दौरान पीड़िता के शरीर में रॉड घुसाया गया था. लेकिन यह सब अपराध की श्रेणी में आते हैं.
लेकिन शौकिया अपने ड्राइंग रूम में स्त्री की योनि का आकार लिये हुए ‘ऐश ट्रे’ खरीदने वालों को क्या कहा जाये, क्या वे अपराध नहीं कर रहे? इस ‘ऐश ट्रे’ की कीमत 5,196 रखी गयी है. यह दर्शाती है लोगों की मानसिकता को. एक औरत के प्रति लोग किस तरह का सोच रखते हैं. हालांकि विरोध के बाद अमेजन की साइट पर यह ऐश ट्रे दिख नहीं रहा है. लेकिन एक औरत के प्रति समाज की सोच साफ दिख रही है.

हमने भी प्रमुखता से उठाया था इस मुद्दे को. पढ़ें यह खबर –
इस समय अमेजन पर सबसे अधिक बिक रहा यह अश्लील ऐश-ट्रे, जानें क्यों

अमेजन ने मानी गलती

देखते-देखते सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर #BoycottAmazon के साथ अमेजन को ट्रॉल किया जाने लगा. सोमवार को शुरू हुई यह मुहिम रंग लायी और मंगलवार को अमेजन ने अपनी भूल के लिए शिकायतकर्ता श्वेता यादव से खेद प्रकट किया है. साथ ही ‘ट्राईपोलर क्रिएटिव ऐश-ट्रे’ के विवादित प्रोडक्ट मॉडल को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है. अमेजन ने श्वेता यादव का शुक्रिया अदा करते हुए भविष्य में ऐसे प्रोडक्ट की बिक्री न करने का भी आश्वासन दिया है.

अमेजन ने लिखा है –
Hello sweta,
Greetings from Amazon support.
I would like to assure you that you wont face such issues again in future.
Thanks for your feedback really appreciate it.
We value your patronage with us and look forward to seeing you soon.
Have a great day ahead!
Please use the survey below to tell us about your experience today.
Warmest regards,
Abhishek

एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों!

अब जबकि मुहिम रंग ला चुकी है और फेसबुक ने अपनी गलती मानते हुए अमेजन ने ‘ट्राईपोलर क्रिएटिव ऐश-ट्रे’ के विवादित प्रोडक्ट मॉडल को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है, इस बात से उत्साहित रीवा सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है –
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों!
कल अमेजन के ऐश ट्रे के खिलाफ मुहिम शुरू की गयी थी, जो 24 घंटे के भीतर कामयाब हो गयी है. अमेजन ने औरत की वैजाइना का इस्तेमाल करती वो ऐश ट्रे और उस तरह के सभी उत्पाद हटा लिये हैं. दोस्तों ने खूब साथ दिया. अमेजन के उस उत्पाद की खिलाफत की, पोस्ट लिखे, शेयर किये. ये मशाल जलती रहनी चाहिए. ऐसे विषयों का बेझिझक विरोध होना चाहिए – हर रोज, हर बार.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें