18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपो रेट घटने की आस में 75 अंक मजबूत होकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9660 के आसपास

मुंबर्इः रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अगुआर्इ में मंगलवार से शुरू दो दिवसीय मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के बाद बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों को घटाने आैर उसे यथावत रखने पर एेलान किया जायेगा. रिजर्व बैंक की आेर से रेपो रेट पर समिति की आेर से पेश किये जाने वाले फैसले की आस […]

मुंबर्इः रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अगुआर्इ में मंगलवार से शुरू दो दिवसीय मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के बाद बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों को घटाने आैर उसे यथावत रखने पर एेलान किया जायेगा. रिजर्व बैंक की आेर से रेपो रेट पर समिति की आेर से पेश किये जाने वाले फैसले की आस में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 75 अंकों की बढ़त के साथ खुला.

इसके साथ ही नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी करीब 21 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. दिग्गज शेयरों के साथ ही बुधवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है. बीएसई की स्मॉलकैप सूचकांक 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 15370 के ऊपर नजर आ रहा है. वहीं, बीएसई की मिड कैप सूचकांक भी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई के तेल एवं गैस सूचकांक में भी 0.3 फीसदी की बढ़त बनी है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 31265 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 21 अंक यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 9660 के आसपास कारोबार कर रहा है. बुधवार के शुरुआती कारोबार में ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों के छोड़कर चौतरफा खरीदारी बनी है.

निफ्टी का ऊर्जा सूचकांक 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में है. बाजार को सबसे ज्यादा समर्थन मेटल शेयरों से मिल रहा है. इसके साथ ही, एफएमसीजी, रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी अच्छी बढ़त बनी हुई है. निफ्टी का मेटल सूचकांक 0.6 फीसदी, एफएमसीजी सूचकांक 0.4 फीसदी, रियल्टी सूचकांक 0.4 फीसदी और ऑटो सूचकांक 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें