12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीकाॅम कंपनियों के साथ 22-23 जून को बैठक कर सकते हैं मनोज सिन्हा, जानिये क्यों…?

नयी दिल्ली: टेलीकाॅम सेक्टर में उपजे नकदी संकट के बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा कंपनियों की आर्थिक स्थिति का जायजा लेने के लिए इस महीने की 22-23 जून को बैठक ले सकते हैं. बता दें कि करीब 45,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन के बोझ तले दबे रिलायंस कम्युनिकेशन के मालिक अनिल अंबानी ने […]

नयी दिल्ली: टेलीकाॅम सेक्टर में उपजे नकदी संकट के बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा कंपनियों की आर्थिक स्थिति का जायजा लेने के लिए इस महीने की 22-23 जून को बैठक ले सकते हैं. बता दें कि करीब 45,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन के बोझ तले दबे रिलायंस कम्युनिकेशन के मालिक अनिल अंबानी ने पिछले दिनों टेलीकाॅम सेक्टर की नकदी संकट के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने देश के बैंकों की आेर से कर्ज भुगतान के लिए सात महीनों तक मोहलत मिलने के बाद इस बात का खुलासा किया था कि टेलीकाॅम कंपनियों में प्राइस वार शुरू होने के बाद इस क्षेत्र को नकदी संकट से जूझना पड़ रहा है.

इस खबर को भी पढ़ेंः अनिल अंबानी को मिली कर्ज चुकाने के लिए सात महीने की मोहलत, निवेशकों ने दिया आश्वासन

रिलायंस कम्युनिकेशन के मालिक अनिल अंबानी की आेर से यह खुलासा किये जाने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा क्षेत्र के समक्ष मौजूदा संकट का जायजा लेने के लिए दूरसंचार प्रवर्तकों के साथ 22-23 जून को बैठक कर सकते हैं. उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि दूरसंचार मंत्री ने 22 और 23 जून को प्रवर्तकों की बैठक बुलायी है. बैठक अंतर-मंत्रालयी समूह की दूरसंचार परिचालकों के साथ 17 जून तक बैठक संपन्न होने के बाद होगी.

सूत्रों के अनुसार अंतर-मंत्रलयी समूह (आर्इएमजी) ने 12 जून को रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज, एयरसेल तथा सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज को बैठक के लिए बुलाया है. वहीं, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोल तथा आइडिया के साथ 15 जून को बैठक होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें