बाजार में बिकवाली से शुरुआती कारोबार में 100 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबर्इः घरेलू बाजारों में बिकवाली की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी फिसलकर 9625 से नीचे आ गया है. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है. निफ्टी के मिडकैप 100 के सूचकांक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 10:32 AM

मुंबर्इः घरेलू बाजारों में बिकवाली की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी फिसलकर 9625 से नीचे आ गया है. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है. निफ्टी के मिडकैप 100 के सूचकांक में करीब 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. कारोबार की शुरुआत में आईटी, सार्वजनिक बैंक, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली दिख रही है. हालांकि एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में थोड़ी खरीदारी आयी है. बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी तक गिरकर 23,520 के स्तर पर आ गया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः सेंसेक्स 31,233 अंक की नयी उंचाई पर, निफ्टी 9,638 पर

फिलहाल, बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 31,108 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 30 अंक यानि 0.3 फीसदी टूटकर 9,617 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, गेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और ल्यूपिन 2.4-1.1 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईओसी, एचयूएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीएचईएल, एनटीपीसी और कोल इंडिया 1.1-0.5 फीसदी तक बढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version