लिमये होंगे एनएसई के नये प्रमुख, छोड़ना होगा बीसीसीआई का मौजूदा दायित्व

नयी दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने विक्रम लिमये को देश के प्रमुख एक्सचेंज एनएसई का नया प्रमुख नियुक्त करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. हालांकि, इसके लिए पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अपना मौजूदा दायित्व छोड़ना होगा. उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के प्रशासन के लिए जो पैनल नियुक्त किया था, लियमे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 9:02 PM

नयी दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने विक्रम लिमये को देश के प्रमुख एक्सचेंज एनएसई का नया प्रमुख नियुक्त करने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. हालांकि, इसके लिए पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अपना मौजूदा दायित्व छोड़ना होगा. उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के प्रशासन के लिए जो पैनल नियुक्त किया था, लियमे भी उसके सदस्य हैं. बीसीसीआई में लिमये की भूमिका को लेकर नियामक की चिंता के चलते ही एनएसई में उनकी नियुक्ति अटकी हुई थी.

एनएसई ने एक बयान में कहा है कि सेबी ने विक्रम लिमये को एनएसई का प्रबंध निदेशक व सीईओ नियुक्त करने को सशर्त मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति बीसीसीआई (सीओआई) में उनके दायित्व से सेवानिवृत्त होने पर निर्भर करेगी.

उल्लेखनीय है कि एनएसई के निदेशक मंडल ने फरवरी में लिमये को प्रबंध निदेशक व सीईओ चुना था. लिमये को वित्तीय संस्थानों, वैश्विक निवेश बैंकों, अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक बैंकों व वैश्विक एकाउंटिंग फर्मों में काम करने का 25 साल से अधिक का अनुभव है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version