चेन्नई : मलयेशिया की किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयरएशिया ने अपने भारतीय परिचालन शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अपनी भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया का पहला विमान शनिवार को यहां उतारा.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एयर एशिया समूह की भारतीय अनुषंगी एयर एशिया इंडिया को चेन्नई हवाईअड्डे पर शनिवार को पहला विमान मिला है. इसमें कहा गया है कि एयरबस ए-320 को फ्रांस के टाउलुस स्थित कारखाने से यहां चेन्नई स्थित हवाईअड्डे पर सुबह 9.25 बजे उतारा गया.
रनवे पर पानी की बौछार से विमान का स्वागत किया गया. विमान मे 180 सीटें हैं. एयरएशिया इंडिया अभी अपना हवाई परिचालन शुरू करने के लिए हवाई परिचालन मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.