खुदरा मुद्रास्फीति में आयी गिरावट की खबर से 70 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
मुंबर्इः सोमवार को सरकार की आेर से पेश किये गये खुदरा महंगार्इ दर के आंकड़े पेश किये जाने के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी 9630 के आसपास नजर आ रहा है. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में […]
मुंबर्इः सोमवार को सरकार की आेर से पेश किये गये खुदरा महंगार्इ दर के आंकड़े पेश किये जाने के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, निफ्टी 9630 के आसपास नजर आ रहा है. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक भी करीब 0.5 फीसदी बढ़ा है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 31,163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,635 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी, पूंजीगत वस्तु, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का रुख बना हुआ है. बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 23,505 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. हालांकि मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी बिकवाली भी देखी जा रही है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, यस बैंक, अरविंदो फार्मा, बॉश, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और गेल 2.5-0.8 फीसदी तक उछले हैं.
हालांकि, दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, कोल इंडिया, वेदांता, एशियन पेंट्स और आईटीसी 1.3-0.25 फीसदी तक गिरे हैं. मिडकैप शेयरों में इमामी, ओरिएंटल बैंक, अशोक लेलैंड, एक्साइड इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व 2.9-1.5 फीसदी तक बढ़े हैं. स्मॉलकैप शेयरों में डीआईसी इंडिया, जायकॉम, श्रेयस शिपिंग, सेंटम इलेक्ट्रॉन और अंसल प्रॉपर्टीज 18-4.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.