केंद्र सरकार ने साफ की स्थिति, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, एक जुलाई से ही लागू होगा GST
नयी दिल्ली : सरकार नेमंगलवारको जोर देकर कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से ही लागू होगा और इसके सुचारु क्रियान्वयन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. सरकार ने इसे टाले जाने की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया. गौरतलब है कि उद्योग से जुड़ा एक तबका जीएसटी क्रियान्वयन को […]
नयी दिल्ली : सरकार नेमंगलवारको जोर देकर कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से ही लागू होगा और इसके सुचारु क्रियान्वयन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. सरकार ने इसे टाले जाने की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि उद्योग से जुड़ा एक तबका जीएसटी क्रियान्वयन को टाले जाने की मांग करता रहा है. पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने भी जीएसटी एक महीने टाले जाने की मांग की थी.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान के मुताबिक, भारत सरकार ने जोर देकर कहा है कि जीएसटी एक जुलाई 2017 से लागू होना है. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर अपना संपर्क कार्यक्रम बढ़ाया है, ताकि अंतिम व्यापारी तक पहुंचा जा सके.
GST काउंसिल ने 66 प्रोडक्ट्स पर कर की दर घटायी, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता
राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने कहा, जीएसटी के क्रियान्वयन में देरी की अफवाह झूठ है. कृपया इसको लेकर गुमराह मत होइए.
मंत्रालय ने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने के लिए तैयारी जोर-शोर से जारी है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने 1,200 वस्तुओं तथा 500 सेवाओं पर कर की दरें तय कर दी है.
इन वस्तुओं और सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के कर स्लैब में रखा गया है. परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं. जीएसटी परिषद की रविवार को हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्यों ने ज्यादातर मुद्दों पर विचार-विमर्श कर लिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.