विजय माल्या का प्रत्यर्पण : ब्रिटिश अदालत में पेश हुए माल्या, खुद को बताया निर्दोष, 4 दिसंबर तक जमानत

लंदन : शराब कारोबारी और बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर मंगलवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने उन्हें 4 दिसंबर तक के लिए जमानत दी है. मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी. कोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए माल्या ने आरोपों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 7:22 PM

लंदन : शराब कारोबारी और बैंक डिफॉल्टर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर मंगलवार को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने उन्हें 4 दिसंबर तक के लिए जमानत दी है.

मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी. कोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए माल्या ने आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया.

माल्या ने कहा, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं सभी आरोपों का खंडन करता हूं. मैं किसी कोर्ट से भागा नहीं हूं. खुशी है कि यहां निष्पक्ष अदालत में मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर मिला है.

लेकिन उन्होंने उस सवाल को टाल दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का डर लगता है कि भारत में मुकदमा उनके लिए अन्यायपूर्ण हो सकता है?

गौरतलब है कि अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से 61 वर्षीय माल्या जमानत पर बाहर हैं. माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाया है, इस मामले में वह भारत में वांछित हैं.

वह मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं. 18 अप्रैल को प्रत्यर्पण वारंट पर स्कॉटलैंड यार्ड ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

विजय माल्‍या पर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त, कहा – 10 जुलाई को कोर्ट में हाजिर करे गृह मंत्रालय

इस बीच, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि विजय माल्या काे भारत लाना आसान मुद्दा नहीं है. फिर भी उन्होंने आश्वासन दिया कि भगौड़े शराब व्यवसायी को भारत लाया जायेगा.

उन्होंने हालांकि, किंगफिशर के पूर्व मालिक को इंग्लैंड से भारत लाने की समय सीमा बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को ब्रिटेन में माल्या की प्रत्यर्पण प्रक्रिया की सुनवाई शुरू होगी.

प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version