फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय समीक्षा बैठक की आस में सपाट होकर खुला सेंसेक्स
मुंबर्इः अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की आेर से होने वाली दो दिवसीय समीक्षा बैठक की वजह से निवेशकों ने सतर्कता बरत ली है. इस कारण वैश्विक बाजारों समेत एशियार्इ बाजारों में सतर्कता के रुख से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को सेंसेक्स सपाट होकर खुला. बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक बुधवार […]
मुंबर्इः अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की आेर से होने वाली दो दिवसीय समीक्षा बैठक की वजह से निवेशकों ने सतर्कता बरत ली है. इस कारण वैश्विक बाजारों समेत एशियार्इ बाजारों में सतर्कता के रुख से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को सेंसेक्स सपाट होकर खुला. बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक बुधवार को 28.79 अंक बढ़कर खुला आैर एनएसर्इ का प्रमुख सूचकांक निफ्टी मामूली सी बढ़त के साथ 9,609.75 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्री, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, ल्यूपिन आैर डाॅ रेड्डी लैब्स के शेयरों में तेजी देखी गयी, जबकि एशियन पेंट्स एचडीएफसी, आर्इटीसी, एचडीएफसी बैंक आैर टाटा स्टील के शेयरों ने गिरावट के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की.
इस खबर को भी पढ़ेंः बाजार में बिकवाली से शुरुआती कारोबार में 100 अंक टूटा सेंसेक्स
शेयर बाजारों में बने दबाव की वजह से वीडियोकाॅन, भूषण स्टील आैर इलेक्ट्रोस्टील के शेयरों में करीब पांच फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि हैक्सावेयर करीब चार फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेबी की आेर से जांच किये जाने की खबर से रेमंड के शेयर करीब तीन फीसदी तक टूट गये हैं. हालांकि, शेयर बाजारों में सतर्कता के रुख के बीच मुद्रा बाजार में रुपया भी सपाट होकर अपना कारोबार कर रहा है. मंगलवार के 64.33 रुपये प्रति डाॅलर के मुकाबले बुधवार को रुपया करीब 64.34 रुपये प्रति डाॅलर की दर पर खुला. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि एशियार्इ बाजारों के मिले-जुले रुख के कारण घरेलू बाजार में बदलाव आया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.