डुकाती ने लांच की दो लक्जरी मोटरसाइकिल, कीमत 12.6 लाख रुपये तक
नयी दिल्ली : स्पोर्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली इटली की प्रमुख कंपनी डुकाती ने मॉन्सटर 797 और मल्टीस्टाडा 950 को भारत में पेश किया है. इनकी दिल्ली के शोरुम में कीमत क्रमश: 7.77 लाख और 12.6 लाख रुपये है.यह दो मॉडल उन पांच नये मॉडलों में से हैं जिन्हें कंपनी की इस साल भारत में पेश […]
नयी दिल्ली : स्पोर्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली इटली की प्रमुख कंपनी डुकाती ने मॉन्सटर 797 और मल्टीस्टाडा 950 को भारत में पेश किया है. इनकी दिल्ली के शोरुम में कीमत क्रमश: 7.77 लाख और 12.6 लाख रुपये है.यह दो मॉडल उन पांच नये मॉडलों में से हैं जिन्हें कंपनी की इस साल भारत में पेश करने की योजना है.
डुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक रवि अवालुर ने यहां पत्रकारों से कहा, यह भारत में डुकाती उत्पाद श्रृंखला की वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन दोनों मोटरसाइकिल में यूरो-चार मानक को पूरा करने वाले इंजन हैं. भारत में अभी कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोचीन, अहमदाबाद, पुणे और बेंगलुरु में अपने डीलरशिप केंद्रों से बिक्री करती है. कंपनी की योजना कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में इस साल तीन और डीलरशिप केंद्र खोलने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.