मर्सीडीज बेंज ने पेश की दो नयी एसयूवी, कीमत 2.17 व 1.58 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़िया मर्सीडीज एएमजी जी 63 एडिशन 463 तथा मर्सीडीज एएमजी जीएलएस 63 आज भारतीय बाजार में पेश की. जिनकी कीमत पुणे शोरुम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपये व 1.58 करोड़ रुपये है. मर्सीडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 5:04 PM

नयी दिल्ली : जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़िया मर्सीडीज एएमजी जी 63 एडिशन 463 तथा मर्सीडीज एएमजी जीएलएस 63 आज भारतीय बाजार में पेश की. जिनकी कीमत पुणे शोरुम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपये व 1.58 करोड़ रुपये है.

मर्सीडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा है कि इन गाड़ियों की पेशकश से एसयूवी पोर्टफोलियो में उसके वाहनों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है. मर्सीडीज बेंज इंडिया के सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है.

कंपनी को उम्मीद है कि वह इसमें अग्रणी बनी रहेगी. कंपनी ने इस साल भारत में यह पांचवां व छठा नया वाहन पेश किया है. कंपनी ने पिछले साल कुल 13 वाहन भारतीय बाजार में पेश किए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version