जब अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस ने पूछा- कहां खर्च करूं अरबों की दौलत, तो मिला ये जवाब
मुंबई : ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने एक सवाल किया जिसका उन्हें ढेरों जवाब मिला. उन्होंने अपने ट्वीटर वॉल के माध्यम से लोगों से अजीब सवाल पूछ कर उन्हें हैरान कर दिया. जेफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ये पूछा […]
मुंबई : ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस ने एक सवाल किया जिसका उन्हें ढेरों जवाब मिला. उन्होंने अपने ट्वीटर वॉल के माध्यम से लोगों से अजीब सवाल पूछ कर उन्हें हैरान कर दिया. जेफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ये पूछा कि ‘अपनी संपत्ति को कैसे डोनेट करें’. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर शब्दों का नोट स्क्रीनशॉट करके शेयर किया.
क्या सचमुच भारत में नोटबंदी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला प्रयोग साबित हुआ ?
82.8 बिलियन डॉलर (5.3 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति वाले जेफ बेजोस ने ट्वीट अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं अभी लोगों की मदद करने पर ध्यान देना चाहता हूं, ऐसी मदद जिसकी जरूरत तुरंत और असर गहरा हो. जेफ बेजोस ने आगे लिखा, कि अगर आपके पास कोई आइडिया है तो इस ट्वीट के रिप्लाइ कर अपना आइडिया मुझसे शेयर करें… (यदि आप को लगता है कि यह तरीका सही नहीं है तो भी मुझे बताएं.)
इसके बाद ट्वीटर पर लोगों ने भी इन्हें खूब सारा जवाब दिया. ट्वीट के 24 घंटे के भीतर ही उस पर लगभग 15,000 से ज्यादा जवाब लोगों ने दिये. कई लोगों ने उन्हें लाइब्रेरी पर पैसे खर्च करने को कहा तो कई ने उन्हें अमेरिका के एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी भी हेल्प करने का सुझाव दिया. कुछ लोगों ने उन्हें हेल्थ सेक्टर में भी काम करने का सुझाव दिया.
Request for ideas… pic.twitter.com/j6D68mhseL
— Jeff Bezos (@JeffBezos) June 15, 2017
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.