सेंसेक्स, निफ्टी कारोबार के दौरान उच्चतम स्तर पर
मुंबई : पूंजी प्रवाह बरकरार रहने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज बैंकिंग, सरकारी उपक्रम और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के बीच सुबह के कारोबार के दौरान 22,046.58 के दिन के कारोबार (इंट्रा-डे) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इधर 50 शयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 86 अंक या […]
मुंबई : पूंजी प्रवाह बरकरार रहने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज बैंकिंग, सरकारी उपक्रम और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के बीच सुबह के कारोबार के दौरान 22,046.58 के दिन के कारोबार (इंट्रा-डे) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
इधर 50 शयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 86 अंक या 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,580.90 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 291.26 अंक या 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,046.58 के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले 18 मार्च को शेयर 22,040.72 के स्तर पर पहुंच गया था. शेयर कारोबारियों ने कहाकि विदेशी कोषों का निवेश बरकरार रहने के कारण प्रमुख सूचकांकों को नई उंचाई पर पहुंचने में मदद मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.