Loading election data...

ट्रिस्ट आॅफ डेस्टिनी की तरह 30 जून की आधी रात को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे जीएसटी की शुरुआत

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आगामी 30 जून की अाधी रात से लागू हो जायेगा. इसके लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस महत्वाकांक्षी कर प्रणाली की ट्रिस्ट आॅफ डेस्टिनी (भाग्य से साक्षात्कार) की तरह करेंगे. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 2:16 PM

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की महत्वाकांक्षी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आगामी 30 जून की अाधी रात से लागू हो जायेगा. इसके लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस महत्वाकांक्षी कर प्रणाली की ट्रिस्ट आॅफ डेस्टिनी (भाग्य से साक्षात्कार) की तरह करेंगे. इसके लिए आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीएसटी से जुड़ी तैयारियां हो चुकी हैं और सरकार इसे समय से लागू करने को प्रतिबद्ध है.

इस खबर को भी पढ़ेंः जीएसटी लागू होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटरों के पांच लाख रोजगार पैदा होंगे : रुडी

वित्त मंत्री जेटली ने बताया कि सभी राज्य सरकारें आजादी के बाद के सबसे बड़े कर सुधार को 30 जून की मध्यरात्रि से लागू करने पर राजी हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि केरल और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि केरल में अगले हफ्ते जीएसटी कानून पास होने की तैयारी चल रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर में इस दिशा में काम चल रहा है.

सरकार 15 अगस्त, 1947 की आधी रात को आजादी के जश्न के लिए आयोजित समारोह ट्रिस्ट ऑफ डेस्टिनी (भाग्य से साक्षात्कार) की तरह ही 1 जुलाई को जीएसटी आगाज संसद के केंद्रीय कक्ष से करेगी. संसद के केंद्रीय कक्ष में होने वाला यह कार्यक्रम रात करीब 11 बजे शुरू होगा. जीएसटी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लॉन्च करेंगे और उपराष्ट्रपति वहां मौजूद होंगे. इसके साथ ही, कार्यक्रम में जीएसटी पर दो शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जायेंगी.

संसद में होनेवाले इस विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्य मौजूद होंगे. इनके अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य भी मौजूद होंगे. जेटली ने बताया कि दो पूर्व वित्त मंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को मंच पर विशेष स्थान दिया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version