19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लांच हुआ होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर Honda Cliq, जानें इसके जानदार फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नेबुधवार को घरेलू बाजार में 110 सीसी का क्लिक स्कूटर बाजार में पेश किया है. स्कूटर की एक्स-शोरूम में कीमत 42 हजार 499 रुपये है. होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरु कातो ने बताया कि 100-110 सीसी सेगमेंट के ऑटोमेटिक स्कूटर्स की जबरदस्त वृद्धि […]

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नेबुधवार को घरेलू बाजार में 110 सीसी का क्लिक स्कूटर बाजार में पेश किया है. स्कूटर की एक्स-शोरूम में कीमत 42 हजार 499 रुपये है.

होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरु कातो ने बताया कि 100-110 सीसी सेगमेंट के ऑटोमेटिक स्कूटर्स की जबरदस्त वृद्धि को देखते हुए अब होंडा क्लिक ग्राहकों की अतिरिक्त आराम और सुविधा की आवश्यकताओं को पूरी करेगा. इसमें लगा 109.19 सीसी का इंजन 8 बीएचपी की शक्ति 7000 आरपीएम पर व 8.94 एनएम का टॉर्क 5500 आरपीएम पर देता है.

चार रंगों में लांच किये गये स्कूटर का वजन हल्का और इसकी आरामदायक लंबी और चौड़ी सीट ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करेगी. क्लिक स्कूटर का उत्पादन राजस्थान के अलवर जिले के टपूकडा स्थित होंडा की दूसरी फैक्टरी में किया जायेगा और इसे पूरे देश में बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा.

होंडा क्लिक के खास फीचर्स

  • ज्यादा लेगरूम देनेवाला फ्लैट फुटबोर्ड
  • बड़ा अंडर सीट स्टोरेज
  • ज्यादा लोड कैरिंग कैपेसिटी
  • 110 सीसी क्षमता वाला इंजन
  • 60‌ किमी प्रति लीटर का माइलेज
  • मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
  • सीट की कम ऊंचाई, कम वजन, लंबी-चौड़ी सीट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें