अब बिना खाते के एटीएम से निकालिये पैसा

मुंबई : अब बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के एटीएम से वे लोग भी पैसा निकाल सकेंगे जिनका खाता उस बैंक में नहीं है. यह सेवा शुरु करने वाला बीओआई सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक बन गया है. पिछले महीने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि जिन लोगों के पास बैंक खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 7:20 AM

मुंबई : अब बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के एटीएम से वे लोग भी पैसा निकाल सकेंगे जिनका खाता उस बैंक में नहीं है. यह सेवा शुरु करने वाला बीओआई सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक बन गया है. पिछले महीने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि जिन लोगों के पास बैंक खाता नहीं है, वे जल्दी ही एटीएम (आटोमेटेड टेलर मशीन्स) के जरिये बैंक खातों वाले व्यक्ति से धन प्राप्त कर सकेंगे.

बैंक ने तत्काल धन अंतरण (आईएमटी) नाम से घरेलू प्रेषण सेवा शुरु की है. इसके तहत बिना कार्ड वाला व्यक्ति उन चुनिंदा एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे जिन्हें इन सुविधा के दायरे में लाया गया है. आईएमटी के तहत ग्राहक धन प्राप्त करने वाले के मोबाइल नंबर का उपयोग कर बैंक के एटीएम के जरिये या खुदरा इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर धन भेज सकेंगे. प्राप्तकर्ता संबंधित बीओआई एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकाल सकेगे. प्राप्तकर्ता नकद निकासी के लिये आंशिक जानकारी मोबाइल फोन पर प्राप्त करेगा.

बीओआई के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक वी आर अय्यर ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह कदम रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेषी लक्ष्य के अनुरुप है जहां खाताधारक से एटीएम के जरिये उस व्यक्ति को भी धन मिल सकेगा जिसका इस बैंक में खाता नहीं है. अय्यर ने कहा कि कुछ एटीएम को आईटीएम युक्त बना दिया गया है जबकि अन्य एटीएम को 20 दिन में इसके अनुरुप कर दिया जाएगा.

इस सुविधा के तहत लाभार्थी आईटीएमटी लेन-देन के जरिये मासिक आधार पर 25,000 रुपये तक निकाल सकता है जबकि एक बार में 10,000 रुपये तक निकाला जा सकता है. धन भेजने वचाले को आईएमटी शुल्क के रुप में 25 रुपये प्रति आईएमटी लेन-देन देना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version