छह महीने के अंदर टाटा का हो जायेगा एयर इंडियाः अरविंद पनगढ़िया
नयी दिल्ली: नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगगढ़िया ने एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए टाटा समूह के हाथों हिस्सेदारी बिक्री का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि उसके कर्ज का स्तर अब ढोने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस विमानन कंपनी […]
नयी दिल्ली: नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगगढ़िया ने एयर इंडिया को घाटे से उबारने के लिए टाटा समूह के हाथों हिस्सेदारी बिक्री का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि उसके कर्ज का स्तर अब ढोने के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस विमानन कंपनी के भावी कार्यक्रम पर सरकारी कार्रवार्इ छह महीने में होने की संभावना है.
इस खबर को भी पढ़ेंः नीति आयोग की सलाह, IAS की जगह प्राइवेट सेक्टर से एक्सपर्ट लाये सरकार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.