होशियार! जेब में न हो नकदी तो निकाल लें, तीन दिन तक गिरे रह सकते हैं एटीएम के शटर
नयी दिल्ली: सावधान! यदि आपकी जेब में पैसे नहीं हैं, तो जल्दी कीजिए. कहीं एेसा न हो कि आपकी जेब में पैसे न हों आैर आप नकदी पाने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगा रहे हों. आने वाले तीन दिनों तक यानी शनिवार से लेकर सोमवार तक बैंकों पर ताला लटके […]
नयी दिल्ली: सावधान! यदि आपकी जेब में पैसे नहीं हैं, तो जल्दी कीजिए. कहीं एेसा न हो कि आपकी जेब में पैसे न हों आैर आप नकदी पाने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगा रहे हों. आने वाले तीन दिनों तक यानी शनिवार से लेकर सोमवार तक बैंकों पर ताला लटके मिलेंगे आैर एटीएम के शटर गिरे हो सकते हैं. इसका कारण यह है कि शनिवार से सोमवार तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, कहा यह जा रहा है कि इस अवकाश के दौरान देश में बैंकों के एटीएम खुले रहेंगे, लेकिन उसमें नकदी की किल्लत लोगों को परेशान कर सकती है.
इस खबर को भी पढ़ेंः SBI के ATM से निकासी पर नहीं लगेगा कोर्इ एक्स्ट्रा चार्ज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.