12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक ने बैंकों को दी हिदायत, कहा-पासबुक में लेन-देन का पर्याप्त ब्योरा उपलब्ध करायें बैंक

मुंबई: रिजर्व बैंक ने बैंकों से पासबुक और स्टेटमेंट में लेन-देन के बारे में ‘पर्याप्त ब्योरा ‘ देने को कहा है, ताकि ग्राहक उसकी पूरी जांच कर सके. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने पासबुक/स्टेटमेंट में गूढ़ तरीके से ब्योरा दर्ज नहीं करे और सुनिश्चत किया जाये कि संक्षिप्त में उपयुक्त तरीके से जानकारी दी जाये, […]

मुंबई: रिजर्व बैंक ने बैंकों से पासबुक और स्टेटमेंट में लेन-देन के बारे में ‘पर्याप्त ब्योरा ‘ देने को कहा है, ताकि ग्राहक उसकी पूरी जांच कर सके. इससे पहले, रिजर्व बैंक ने पासबुक/स्टेटमेंट में गूढ़ तरीके से ब्योरा दर्ज नहीं करे और सुनिश्चत किया जाये कि संक्षिप्त में उपयुक्त तरीके से जानकारी दी जाये, ताकि जमाकर्ताओं को समस्या नहीं हो. हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा कि उसकी जानकारी में आया है कि कई बैंक अभी भी पर्याप्त ब्योरा उपलब्ध नहीं कर रहे.

इस खबर को भी पढ़ेंः रिजर्व बैंक आैर सरकार में फिर बढ़ी तनातनी, वित्त मंत्रालय के साथ एमपीसी ने नहीं की बैठक

केंद्रीय बैंक ने ब्योरे की सूची देते हुए कहा है कि बेहतर ग्राहक सेवा के हित में यह निर्णय किया गया है कि बैंक खातों में ‘एंट्री’ के मामले में संक्षेप में उपयुक्त ब्योरा दें. बैंकों द्वारा पासबुक में उपलब्ध ब्योरे में पाने वाले का नाम, लेन-देन का तरीका, शुल्क की प्रकृति :शुल्क, कमीशन, जुर्माना आदि: तथा रिण खाता शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें