Loading election data...

GST के झटकों को झेलने के लिए सरकार ने बनाया वार रूम

नयी दिल्लीः तीन दिन बाद देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू हो जायेगा. इसके लिए सरकार ने पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रखी है. सरकार की आेर से भारत को मिली आजादी की घोषणा की तरह आगामी 30 जून की आधी रात को संसद के केंद्रीय हाॅल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में इसका एलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 9:00 AM

नयी दिल्लीः तीन दिन बाद देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू हो जायेगा. इसके लिए सरकार ने पूरे जोर-शोर से तैयारी कर रखी है. सरकार की आेर से भारत को मिली आजादी की घोषणा की तरह आगामी 30 जून की आधी रात को संसद के केंद्रीय हाॅल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में इसका एलान किया जायेगा. इतना ही नहीं, सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद मिलने वाले झटकों को झेलने के लिए मिनी वार रूम तक बनाया है. इस वार रूम में कर्इ फोन और कंप्यूटर प्रणालियां लगायी जायेंगी और उन्हें संभालने के लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट युवाओं को तैनात किया जायेगा.

इस खबर को भी पढ़ेंः जीएसटी : एक जुलाई से लागू होना तय, नहीं बढ़ेंगे चीजों के दाम : जेटली

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के प्रमुख वनाजा एन सरना ने कहा कि यह वार रुम केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए उनकी किसी भी शंका के समाधान के लिये त्वरित संसाधन केंद्र के रूप में काम करेगा. देश में जीएसटी एक जुलाई, 2017 से लागू किया जा रहा है.

सरना ने कहा कि यह त्वरित कारवाई वाला वार रूम सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक काम करेगा. यहां से केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को उनकी कोई भी शंका यदि होती है, तो उसका तुरंत जवाब अथवा समाधान बताया जायेगा.

इस वार रूम में सूचना प्रौद्योगिकी के जानकार युवा अधिकारियों को तैनात किया जायेगा. इसमें कंप्यूटर और कई फोन लाइनें होंगी, जिनमें एक साथ कई लोगों के साथ बात की जा सकेगी.

वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस को जीएसटी को लागू करने पर किसी तरह की राजनीति नहीं करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के बारे में सभी निर्णय जीएसटी परिषद ने सर्वसम्मति से लिए हैं.

जेटली ने कहा कि यह पहला संघीय संस्थान है, जिसके प्रमुख केंद्रीय वित्त मंत्री हैं और इसमें सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व है. सरकार की योजना जीएसटी को 30 जून की आधी रात को संसद के केंद्रीय सभागार से लागू करने की है.

इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन के अलावा सांसद मौजूद रहेंगे. जेटली इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौडा को पहले ही न्योता दे चुके हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version