नयी दिल्लीः नोटबंदी के जरिये 500 आैर 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद अब सरकार 200 रुपये का नया नोट लाने की तैयारी में जुट गयी है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रिजर्व बैंक की आेर से 200 रुपये के नये नोटों की छपार्इ का आॅर्डर दिया जा चुका है आैर ये जल्द ही बाजार में आ जायेंगे. 200 रुपये के इन नये नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है.
इस खबर को भी पढ़ेंः आपके हाथ में जल्द ही आयेगा 10 रुपये का प्लास्टिक नोट, सरकार ने दी ट्रॉयल की मंजूरी
सरकार का यह कदम बाजार में 500 आैर 2000 रुपये के नये नोटों को लाने के बाद भुगतान में हो रही दिक्कतों के मद्देनजर उठाया गया है. भारतीय स्टेट बैंक के सौम्या कांती घोष ने बताया कि 200 रुपये के नोटों के बाजार में आ जाने से लेन-देन में सुविधा होगी.
बताते चलें कि पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी. सरकार की ओर से 500 और 1000 के पुराने बड़े नोटों के चलन को समाप्त कर 500 और 2000 के नये नोटों को प्रचलन में लाया गया था. हालांकि, अभी आरबीआई की तरफ से 200 रुपये के नये नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.