13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST: आधी रात को संसद के सेंट्रल हाॅल में सजेगी सितारों की महफिल, राजनेताआें में कुछ करेंगे शिरकत, तो कुछ बायकाॅट

नयी दिल्लीः 30 जून की आधी रात को आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक सुधार के लिए लागू होने वाले वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की घोषणा के लिए सरकार की आेर से करीब-करीब तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, जीएसटी की घोषणा करने के […]

नयी दिल्लीः 30 जून की आधी रात को आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक सुधार के लिए लागू होने वाले वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की घोषणा के लिए सरकार की आेर से करीब-करीब तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, जीएसटी की घोषणा करने के लिए संसद के केंद्रीय हाॅल में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में सितारों की महफिल सजायी जायेगी. इस महफिल में बाॅलीवुड के सितारों के अलावा उद्योग जगत के नामी-गिरामी हस्ती आैर राजनेता मौजूद रहेंगे. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि भारत के राजनीतिक दलों में कुछ दलों के लीडर इसके विरोध में बायकाॅट करेंगे, तो कुछ इस एेतिहासिक पल में शिरकत करने के मूड में दिखायी दे रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ेंः GST की पाठशाला में ऐसे समझें टैक्स का गणित : स्मार्टफोन, सीमेंट और मेडिकल डिवाइस सस्ते होने के आसार अधिक

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, शुक्रवार यानी 30 जून को संसद में जीएसटी लागू होने की घोषणा होने के समय बाॅलीवुड के अभिनेता आैर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, कानूनविद् सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे जैसी हस्तियां मौजूद रह सकती हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने 80 मिनट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की करीब 100 चर्चित शख्सियतों को न्योता दिया है.

माना यह भी जा रहा है कि कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल और कई पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे. जीएसटी परिषद के सदस्यों के साथ ही मोदी सरकार ने कारोबारी संस्थानों सीआईआई, फिक्की, एसोचैम इत्यादि के प्रमुख अधिकारियों को भी न्योता दिया है.

जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जजों और हाई कोर्टों के मुख्य न्यायाधीशों को भी बुलाया गया है. मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कई विशिष्ट हस्तियों को खुद फोन करके कार्यक्रम में आने के लिए न्योता दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम शुक्रवार को रात करीब 10.45 पर शुरू होगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आने से पहले मेहमानों को जीएसटी पर 10 मिनट की फिल्म दिखायी जायेगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली एक परिचयात्मक भाषण देंगे.

रात को ठीक 12 बजे जीएसटी लॉन्च होने के बाद एक दो मिनट की फिल्म दिखायी जायेगी और उसके बाद राष्ट्रपति चले जायेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी लॉन्च के मंच पर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के अलावा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा मौजूद रहेंगे.

हालांकि, केंद्र सरकार जीएसटी लॉन्च को यादगार बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ विपक्षी दल इसका बायकाॅट करने की तैयारी में है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे केंद्र सरकार की ऐतिहासिक भूल बताते हुए जीएसडी लॉन्च कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा की है. कांग्रेस ने भी अभी तक साफ नहीं किया है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसी नेता जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे कि नहीं. कई अन्य विपक्षी दलों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्थित साफ नहीं की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें