19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व कर्मी सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के खिलाफ लिखेंगे तो बंद हो जायेगा मिलने वाले लाभ

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पूर्व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने एयरलाइन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखा तो उन्हें सेवानिवृति के बाद मिलने वाले लाभों को वापस लिए जाने जैसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मंत्रिमंडल ने कर्ज के बोझ से दबी एयर इंडिया में विनिवेश के […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पूर्व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने एयरलाइन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखा तो उन्हें सेवानिवृति के बाद मिलने वाले लाभों को वापस लिए जाने जैसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मंत्रिमंडल ने कर्ज के बोझ से दबी एयर इंडिया में विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

इससे सेवानिवृत समेत मौजूद कर्मचारी भविष्य पर अनिश्चितता को लेकर चिंतित हैं. सात यूनियनों ने सरकार को पत्र लिखकर धमकी दी है कि अगर एयरलाइन का निजीकरण किया गया तो व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किये जायेंगे.

एयर इंडिया द्वारा उसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी की मंजूरी के साथ 21 जून को जारी आंतरिक आदेश के अनुसार, ‘यह अस्वीकार्य है कि एयर इंडिया से किराया, मेडिकल आदि सेवानिवृत्ति के बाद की सुविधाएं उठा रहा व्यक्ति कंपनी के खिलाफ बात करता है. कंपनी की छवि को खराब करने के इरादे से ऐसी नकारात्मक टिप्पणियां करने वाले सेवानिवृत कर्मचारी अपने सेवानिवृत्ति के बाद की सुविधाओं में कटौती के लिए खुद जिम्मेदार होंगे.’

ये भी पढ़ें… #AirIndia को बचाने की कवायद, इन कोशिशों से फूंकी जायेगी नयी जान

आदेश के अनुसार, ‘यह नोटिस किया गया कि एयर इंडिया के कुछ सेवानिवृत कर्मचारी ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट और इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया पर कंपनी के बारे में नकारात्मक टिप्पणी पोस्ट करके कंपनी की छवि खराब कर रहे हैं.’

एयर इंडिया के पूर्व कर्मचारी मुफ्त विमान यात्रा और चिकित्सा भत्ते के हकदार होते हैं. कंपनी में काम करने के 30 साल बाद सेवानिवृत होने वाला कर्मचारी 24 मुफ्त विमान टिकटें ले सकता हैं जिसमें से 25 फीसदी का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए भी किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें