मुंबर्इः संसद के केंद्रीय कक्ष में शुक्रवार की आधी रात को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के पहले बाजार ने नकारात्मक संकेत दिये हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुखा सूचकांक सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत के साथ 155.99 अंक गिरकर 30,701.53 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.45 प्रतिशत यानी 42.75 अंक फिसलकर 9,461.35 पर पहुंच गया. गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 23.20 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.08 प्रतिशत बढ़कर 30,857.52 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कल के कारोबार में बढ़त बनायी थी और यह 12.85 अंक या 0.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,504.10 पर बंद हुआ.
कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके चलते सेंसेक्स में 133 अंक और निफ्टी में 37 अंक की कमजोरी देखने को मिल रही है. हालांकि, बाजार को फार्मा, एफएमसीजी और आईटी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. कारोबार में बैंकिंग शेयरों में हो रही बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी टूटकर 23050 के स्तर के आसपास दिख रही है. वहीं, निफ्टी के ऑटो सूचकांक में 0.8 फीसदी, रियल्टी सूचकांक में 1.7 फीसदी और मेटल सूचकांक में 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
हालांकि, कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा सूचकांक में 0.7 फीसदी, आईटी सूचकांक में 0.1 फीसदी और एफएमसीजी सूचकांक में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार होता दिख रहा है. दिग्गज शेयरों के साथ ही कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके चलते बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक 0.4 फीसदी की कमजोरी को साथ कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.