चार दिन में 1.6 लाख नयी कंपनियों ने GSTN के तहत कराया पंजीकरण

नयी दिल्ली: पिछले चार दिन में 1.6 लाख नयी कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकरण कराया है. इससे पहले इन कंपनियों ने वैट, सेवा कर या उत्पाद शुल्क के तहत पंजीकरण नहीं कराया हुआ था. जीएसटी नेटवर्क पोर्टल 25 जून को तीसरी बार नये करदाताओं और मौजूदा उत्पाद, सेवा कर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 12:00 PM

नयी दिल्ली: पिछले चार दिन में 1.6 लाख नयी कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकरण कराया है. इससे पहले इन कंपनियों ने वैट, सेवा कर या उत्पाद शुल्क के तहत पंजीकरण नहीं कराया हुआ था. जीएसटी नेटवर्क पोर्टल 25 जून को तीसरी बार नये करदाताओं और मौजूदा उत्पाद, सेवा कर और वैट के तहत पंजीकृत कारोबारियों के पंजीकरण के लिए खुला था. इसके बाद विभिन्न् कारोबार एक जुलाई को जीएसटी के लागू होने से पहले अपना पंजीकरण करा रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ेंः आज आधी रात से देश की नियति बन जायेगा GST, देश के लोगों को मिलेगी टैक्स के बोझ से आजादी

जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा कि 25 जून से 1.60 लाख पंजीकरण के नये आवेदन मिले हैं. इनमें से 53,000 आवेदनों को कारोबार के ब्योरे के साथ पूर्ण किया गया है. शेष प्रक्रिया में हैं. नयी इकाइयों को जीएसटीएन पोर्टल से पंजीकरण के लिए 25 जून से 30 दिन का समय दिया गया है. पंजीकरण के पहले दो चरणों में मौजूदा 80.91 लाख अप्रत्यक्ष करदाताओं में से 66 लाख ने जीएसटी नेटवर्क से अपना पंजीकरण कराया था.

कुमार ने बताया कि कर, चीनी और हीरा क्षेत्र की कई कंपनियां पहले राज्य सरकार के कर विभाग के पास पंजीकृत नहीं थीं, अब वे भी पंजीकरण करा रही हैं. हालांकि, 20 लाख रुपये तक के कारोबार वाली इकाइयों को जीएसटी से छूट है और उनके लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं है. इसके बावजूद ऐसे कारोबारी और विनिर्माता खुद का पंजीकरण करा रहे हैं, जिससे कच्चे माल पर कर का लाभ आगे आपूर्ति शृंखला में लिया जा सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version