अपने हिसाब से बदल सकते है इस साइकिल का रंग
आपको अलग-अलग रंगों की साइकिल पसंद होगी, लेकिन एक साथ कई साइकिल खरीदना मुश्किल है. फ्रांस की सुपर कार निमार्ता कंपनी बुगाती ने एक ऐसी सुपरसाइकिल तैयार की है, जिसकी कलर को आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत ज्यादा है इसलिए शायद किमत सुनकर आपको ये खरीदने का मन […]
आपको अलग-अलग रंगों की साइकिल पसंद होगी, लेकिन एक साथ कई साइकिल खरीदना मुश्किल है. फ्रांस की सुपर कार निमार्ता कंपनी बुगाती ने एक ऐसी सुपरसाइकिल तैयार की है, जिसकी कलर को आप अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं.
हालांकि, इसकी कीमत ज्यादा है इसलिए शायद किमत सुनकर आपको ये खरीदने का मन न करें. दरअसल, इस डिजाइनर साइकिल की कीमत करीब 26 लाख रुपये है. फ्रांस की सुपर कार निमार्ता कंपनी बुगाती को इस डिजाइनर साइकिल की कीमत 40,000 डॉलर यानी 25 लाख 92 हजार रुपये से भी ज्यादा है.
इस साइकिल की सबसे बड़ी खूबी इसका वजन में हल्का होना माना जा रहा है, जो कि केवल 11 पाउंड यानी पांच किलो है. यह साइकिल काबर्न फाइबर से एयरोडायनिमक तकनीक के जीरये बनायी गयी है, ताकि इसकी गति बढ़ायी जा सकें. इसका डिजाइन सुपर कार को ध्यान में रख कर स्पोट्सर् राइडिंग के लिए बनाया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.