मारुति ने कार की कीमतें 3 फीसदी तक घटायीं, लेकिन ग्राहकों को नहीं होगा फायदा, सियाज, आर्टिगा जैसी कारें हुईं महंगी

नयी दिल्ली : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की कटौती की. कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसने जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को हस्तांतरित कर दिया है. लेकिन, इसका लाभ ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 1:19 PM

नयी दिल्ली : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) ने जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की कटौती की. कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि उसने जीएसटी दरों का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को हस्तांतरित कर दिया है. लेकिन, इसका लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पायेगा.

एमएसआइ ने अपने बयान में कहा, ‘मारुति सुजुकी की कारों की शो-रूम कीमतें तीन प्रतिशत तक कम हो गयी हैं. जीएसटी से पहले लागू वैट दरों के अनुसार विभिन्न स्थानों पर इस कटौती की दर अलग-अलग है.’

मारुति ने लांच की नयी WagonR vxi+, जानें खासियत

हालांकि, कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकीवाली सियाज और अर्टिगा मॉडल के डीजल संस्करण की कारों की कीमतों में एक लाख रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की है, क्योंकि जीएसटी ढांचे के तहत उसे हल्के हाइब्रिड वाहनों पर मिलनेवाली कर रियायत समाप्त हो गयी है. मारुति की बढ़े हुए मॉडलों की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होंगी.

रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस के मनीष ने बताया कि छोटी कारों की बेस प्राइस तो कम हुई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की दरों में वृद्धि होने से इसका ज्यादा लाभ उन्हें मिलेगा नहीं. मनीष ने बताया कि कार की कीमतें अधिकतम 4 से 5 हजार रुपये तक कम होगी. करीब इतनी ही राशि उन्हें रजिस्ट्रेशन आदि के लिए देने होंगे. यानी ग्राहकों को कीमतों में कटौती का आंशिक लाभ ही मिलेगा. वह भी न्यूनतम.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि कंपनी 2.46 लाख रुपये की आॅल्टो-800 से लेकर 12.03 लाख रुपये की कीमतवाली एस-क्राॅस तक के अनेक मॉडलों का उत्पादन एवं बिक्री करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version