जीएसटी के अनुपालन की पांच अगस्त को पहली समीक्षा करेगी परिषद

नयी दिल्ली: शुक्रवार की आधी रात से लागू नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी के क्रियान्वयन की स्थिति की पांच अगस्त को जीएसटी परिषद पहली समीक्षा करेगी. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मामले में अधिकार प्राप्त यह परिषद उस दिन कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरों की भी समीक्षा करेगी. इस खबर को भी पढ़ेंः […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 2:55 PM

नयी दिल्ली: शुक्रवार की आधी रात से लागू नयी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी के क्रियान्वयन की स्थिति की पांच अगस्त को जीएसटी परिषद पहली समीक्षा करेगी. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मामले में अधिकार प्राप्त यह परिषद उस दिन कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरों की भी समीक्षा करेगी.

इस खबर को भी पढ़ेंः जीएसटी पर विशेष सत्र से दूर रहकर कांग्रेस आैर मनमोहन सिंह ने गंवाया बड़ा मौका

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की अध्यक्षा वनजा एन शर्मा ने बताया कि जीएसटी परिषद की पहली बैठक अगस्त के पहले शनिवार को होगी. इसमें इस नयी कर प्रणाली के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. यह स्वतंत्र भारत में अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार बताया जा रहा है और पूरा देश एक जैसी कर व्यवस्था के साथ एक बडा साझा बाजार बन गया है.

वनजा ने कहा कि इस बैठक में यदि सदस्यों ने किसी माल पर कर की दर के बारे में कोई बात उठायी, तो उसकी भी समीक्षा की जा सकती है. उन्होंने जीएसटी के अनुपालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को खारिज किया. उन्होंने कहा कि इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा और सरल कर है और सभी पहलुओं से यह ठीक है. इतने कर, जिनकी संख्या 17 है, वे एक कर में मिल गये हैं. इससे निश्चित रूप से यह सरल हो गया है.

वित्त राज्य मंत्री संतोष गंवार ने इसे देश में अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है. उन्होंने शुक्रवार की आधी रात को जीएसटी के उ्घाटन समारोह के बाद कहा कि यह ऐतिहासिक घड़ी है. जीएसटी में ग्राहकों को लाभ होगा.जरूरत हुई, तो हम इसकी समीक्षा भी करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version