17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को जीएसटी का लाभः हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घटाये रिन का दाम

नयी दिल्ली: पिछले हफ्ते संसद के केंद्रीय कक्ष से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद से देसी-विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां हरकत में आ गयी हैं. उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों ने अब ग्राहकों को जीएसटी का लाभ देने के लिए कीमतों में कटौती करना शुरू कर दिया है. उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान […]

नयी दिल्ली: पिछले हफ्ते संसद के केंद्रीय कक्ष से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद से देसी-विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां हरकत में आ गयी हैं. उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों ने अब ग्राहकों को जीएसटी का लाभ देने के लिए कीमतों में कटौती करना शुरू कर दिया है. उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद अपने कुछ डिटर्जेंट और साबुन के दामों में कटौती की है. कंपनी ने जीएसटी में मिले कर लाभ का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः जीएसटी : सिनेमाघरों, मनोरंजन, केबल और डीटीएच पर घटेगा कर

कंपनी ने अपने डिटर्जेंट साबुन रिन बार (250 ग्राम) का दाम 18 से घटाकर 15 रुपये कर दिया है. सर्फ एक्सल बार का दाम 10 रुपये ही रखा गया है, लेकिन इसका वजन 95 ग्राम से बढ़ाकर 105 ग्राम कर दिया गया है. इसी तरह कंपनी डव बाथिंग बार पर 33 फीसदी अतिरिक्त की पेशकश कर रही है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने पहले ही कहा था कि वह कर दरों का शुद्ध फायदा ग्राहकों को देगी. कंपनी मुख्य रूप से व्हील, रिन, सर्फ एक्सल, कम्फर्ट, सनलाइट, विम, डोमेक्स तथा होमकेयर खंड में लक्स, लिरिल, हमाम, सनसिल्क, रेक्सोना, लाइफबॉय, डव और पीयर्स जैसे ब्रांडों की बिक्री करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें