Loading election data...

बाजार ने बढ़त के साथ ठोकी जीएसटी को सलामी, सेंसेक्स में 130 अंकों की मजबूती

मुंबर्इः शुक्रवार की आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने बढ़त के साथ सलामी ठाेंकी है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू बाजारों ने अपने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ किया. बाजार खुलने के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 10:22 AM

मुंबर्इः शुक्रवार की आधी रात को संसद के केंद्रीय कक्ष से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने बढ़त के साथ सलामी ठाेंकी है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू बाजारों ने अपने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ किया. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की मजबूती नजर आ रही है. कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी 9612.75 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, जबकि सेंसेक्स 31258.33 तक पहुंच गया. हालांकि, ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली है.

वहीं, शेयर बाजारों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है. इसके साथ ही शेयर बाजारों में एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है. निफ्टी का एफएमसीजी सूचकांक 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. हालांकि, बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 23200 के आसपास नजर आ रहा है. ऑटो, आईटी और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,051 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 33.5 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 9,555 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, वेदांता, बीएचईएल, टाटा स्टील और ल्यूपिन 6.5-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में विप्रो, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और बजाज ऑटो 1.4-0.6 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version