जीएसटी ने लगायी मिडिल क्लास की रसोर्इ में सेंध, एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 32 रुपये का इजाफा
नयी दिल्लीः वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने की वजह से देश में कर्इ उपभोक्ता उत्पादों की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है, तो कर्इ चीजों के दामों में इजाफा ही हुआ है. गैस सब्सिडी में कटौती होने की वजह से जीएसटी का सीधा असर देश में मध्यम आयवर्गीय परिवार की रसोर्इ […]
नयी दिल्लीः वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने की वजह से देश में कर्इ उपभोक्ता उत्पादों की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है, तो कर्इ चीजों के दामों में इजाफा ही हुआ है. गैस सब्सिडी में कटौती होने की वजह से जीएसटी का सीधा असर देश में मध्यम आयवर्गीय परिवार की रसोर्इ पर देखने को मिलेगा. आलम यह कि देश में जीएसटी के लागू होने के बाद रसोर्इ गैस सिलिंडरों की कीमत में करीब 32 रुपये प्रति सिलिंडर का इजाफा होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
इस खबर को भी पढ़ियेः अब ऑनलाइन बुक कराएं LPG सिलेंडर और भुगतान के समय पाएं 5 रुपये की छूट
अंग्रेजी अखबार इकॉनिमिक टाइम्स के मुताबिक, जीएसटी के लागू होने से पहले कई राज्यों को एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था, लेकिन कुछ राज्यों में इस पर 2 से 4 फीसदी का वैट लगता था. जीएसटी में LPG को 5 फीसदी के स्लैब में रखा गया है. इस वजह से इसकी कीमत में 12-15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है.
इसके अलावा, जून से ही एलपीजी की सब्सिडी में भी कुछ कटौती की गयी है. उदाहरण के तौर पर अगर जून तक किसी के पास 119 रुपये तक की सब्सिडी आती थी, तो अब उसे मात्र 107 रुपये ही सब्सिडी के रूप में मिलेंगे. इसका मतलब जीएसटी और सब्सिडी के कारण आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर 30-32 रुपये का असर पड़ रहा है.
हालांकि, जीएसटी के आने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपये तक की कटौती हुई है. इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 22.5% तक का टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे 18 फीसदी स्लैब में रखा गया है, जिसके कारण दाम घटे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.