GST के बाद Honda ने अपनी कार की कीमतों में की 1.31 लाख तक कटौती

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से होने वाले लाभ को ग्राहकों को हस्तांतरित करने के लिए विभिन्न मॉडलों की कीमत में (8377) 1.31 लाख रुपये तक की कटौती की है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि दिल्ली के शोरुम में उसकी ब्रियो की कीमत में (8377) 12,279, अमेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 5:51 PM

नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से होने वाले लाभ को ग्राहकों को हस्तांतरित करने के लिए विभिन्न मॉडलों की कीमत में (8377) 1.31 लाख रुपये तक की कटौती की है.

कंपनी ने एक बयान में बताया कि दिल्ली के शोरुम में उसकी ब्रियो की कीमत में (8377) 12,279, अमेज की कीमत में (8377) 14,825, जैज की कीमत में (8377) 10,031 और डब्ल्यूआर-वी की कीमत में (8377) 10,064 की कटौती की गयी है. राज्यों के हिसाब से इनमें मामूली फर्क हो सकता है.

कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल सिटी की कीमत में (8377) 16,510- (8377) 25,005 की कटौती की है. वहीं बीआर-वी की कीमत में (8377) 30,387 की कटौती की है. कंपनी की एसयूवी सीआर-वी की कीमत में (8377) 1,31,663 की कटौती की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version