11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के क्रियान्वयन से बाजार में रौनक, सेंसेक्स व निफ्टी चमके

मुंबई : देश में जीएसटी लागू होने के बाद शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी रही और बीएसइ सेंसेक्स 300 अंक उछल कर 31,222 अंक पर पहुंच गया. रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों तथा वाहनों के शेयरों में तेजी से बाजार में उछाल आया. पिछले एक महीने में एक दिन में यह […]

मुंबई : देश में जीएसटी लागू होने के बाद शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी रही और बीएसइ सेंसेक्स 300 अंक उछल कर 31,222 अंक पर पहुंच गया. रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों तथा वाहनों के शेयरों में तेजी से बाजार में उछाल आया. पिछले एक महीने में एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है. चौतरफा लिवाली से बीएसइ सेंसेक्स एक सप्ताह के उच्च स्तर 31,221.62 अंक पर पहुंच गया. एनएसइ निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 9,615 अंक पर पहुंच गया.

ऐतिहासिक कर सुधार जीएसटी के लागू होने से व्यापार धारणा मजबूत हुई. नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलने की उम्मीद के साथ निवेशकों ने जमकर लिवाली की. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार ने सकारात्मक रुख के नयी कर व्यवस्था का स्वागत किया. पिछले सप्ताह अंतिम दो दिन में निवेशकों ने निवेश को लेकर थोड़ीझिझक दिखायी थी. पिछले सप्ताह बाजार सुदृढ़ हुआ. कम कर के प्रभाव के कारण खर्च में वृद्धि और बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे भविष्य में कमाई की संभावना बढ़ेगी.’

मूडीज के बयान से भी निवेशकों में उत्साह आया. मूडीज ने कहा है कि जीएसटी के क्रियान्वयन से जीडीपी में अच्छी वृद्धि होगी और कर राजस्व बढ़ेगा. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह तथा वैश्विक सकारात्मक रुख से भी बाजार को गति मिली. तीस शेयरोंवाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ 31,258.33 अंक पर पहुंच गया. बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 31,017.11 अंक पर पहुंच गया. पर अंत में यह 300.01 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,221.62 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार की शुरुआत में यह 31,156.04 अंक पर खुला था. पचास शेयरोंवाला निफ्टी भी 94.10 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़ कर 9,615 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 9,624 अंक तक चला गया था.

रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनानेवाली कंपनियों, दूरसंचार, धातु, रीयल्टी तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गयी. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक लाभ में सिगरेट बनानेवाली कंपनी आइटीसी रही. कंपनी का शेयर 5.70 प्रतिशत प्रतिशत बढ़ कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसका कारण सिगरेट पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में कुल कर करीब 5-6 प्रतिशत कम होना है. एशिया के अन्य बाजारों में जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ताइवान तथा सिंगापुर के बाजारों में तेजी दर्ज की गयी. वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें