7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेटिंग एजेंसियों के कामकाज से नाराज है सेबी, जल्द ही तैयार किये जायेंगे नये नियम

नयी दिल्लीः पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि वह क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के कामकाज के मौजूदा तौर तरीकों से खुश नहीं है और जल्द ही उनके लिए नये नियम तैयार करने की खातिर सार्वजनिक तौर पर परिचर्चा शुरू की जायेगी. पूंजी बाजार नियामक की ओर से क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए खुलासा नियमों […]

नयी दिल्लीः पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कहा है कि वह क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के कामकाज के मौजूदा तौर तरीकों से खुश नहीं है और जल्द ही उनके लिए नये नियम तैयार करने की खातिर सार्वजनिक तौर पर परिचर्चा शुरू की जायेगी. पूंजी बाजार नियामक की ओर से क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए खुलासा नियमों को और सख्त किये जाने के कुछ ही दिन बाद सेबी प्रमुख की यह टिप्पणी सामने आयी है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा ऋण बोझ तले दबी कंपनियों के मामले में रेटिंग कार्रवार्इ में देरी को लेकर चिंता जताये जाने के बीच यह घटनाक्रम हुआ है.

इस खबर को भी पढ़ेंः सेबी के प्रतिबंध के खिलाफ रिलायंस की याचिका पर सुनवाई करेगा प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण

सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम एक महीने के भीतर परिचर्चा पत्र लेकर आ रहे हैं. उनसे पूछा गया था कि यदि रेटिंग एजेंसियां उसके नये सख्त नियमों का अनुपालन नहीं करतीं हैं, तो सेबी ऐसी स्थिति से किस प्रकार निपटेगा. हालांकि, नियायमक ने यह भी कहा कि चीजों को अंतिम रूप देने से पहले सभी संबद्ध पक्षों के विचारों पर गौर किया जायेगा. क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को सख्त संदेश देते हुए सेबी चेयरमैन ने कहा कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की जो मौजूदा कामकाज की स्थिति है उससे हम खुश नहीं हैं.

इस खबर को भी पढ़ेंः म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश में पूर्वी क्षेत्र 12 राज्य पीछे : सेबी

क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा कंपनियों द्वारा जारी बॉन्ड परिपक्वता भुगतान में असफल रहने के मामले में सीमित रुप से ही चेतावनी जारी की गयी. इन मुद्दों को लेकर एजेंसियों को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है. सेबी ने पिछले सप्ताह ही क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को सही समय पर और कर्ज पर सही रेटिंग देने के लिए कंपनियों के शेयर मूल्यों में उतार-चढ़ाव सहित उनकी वित्तीय स्थिति पर पूरी सक्रियता के साथ नजर रखने को कहा था. इसके साथ ही, सेबी ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए खुलासा जरूरतों में भी वृद्धि की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें