टाटा मोटर्स की हैचबैक टिआगो (Tiago) ने बुकिंग और बिक्री का नया रिकॉर्ड बना डाला है. घरेलू बाजार में इस हैचबैक की एक लाख से ज्यादा बुकिंग हुई है. कंपनी ने बुधवार को अपने बयान में इस बात की जानकारी दी.
गौरतलब है कि हैचबैक टिआगो अप्रैल 2016 में लांच हुई थी. कंपनी ने इस कार को घरेलू मार्केट में गेम चेंजर बताया है. यह कंपनी की पहली कार है जिसे IMPACT डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है.
इस उपलब्धि से उत्साहित कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने बताया है कि डोमेस्टिक मार्केट में हैचबैक टिआगो की 65,000 से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं.
जीएसटी इफेक्टः मारुति के बाद टोयोटा ने घटायी कारों की कीमत, जानिये कौन से माॅडल की कीमत कितनी घटी
हैचबैक सीरीज में यह अबतक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस कार में पेट्रोल वर्जन के लिए 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है. इसे कंपनी ने मल्टी-ड्राइव मोड, सिटी और इकोवर्जन्स में बाजार में उतारा था. इस कार को स्टाइलिश डिजाइन, परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग डायनेमिक्स के लिए पंसद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि टाटा टियागो को कंपनी के साणंद प्लांट में तैयार किया जाता है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है. इस कार में यूटीलिटी स्पेस, इंटिग्रेटेड रियर स्पॉयलर, मल्टी-स्पोक 14 इंच एलोय व्हील दिये गये हैं. कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिये गये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.