मुंबई : टाटा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आर वेंकटरमण ने सायरस मिस्त्री और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के मुताबिक सायरस मिस्त्री, शपूरजी मिस्त्री और सायरस इनवेस्टमेंट एंड स्टर्लिंग इनवेस्टमेंट के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाया जायेगा.
मुंबई की एक अदालत ने वेंकटरमण द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है. अदालत ने सभी आरोपियों को 24 अगस्त को अगली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया है. वेंकटरमण ने मानहानि के लिए 500 करोड़ रुपये और बिना शर्त माफी की मांग की है. वेंकटरमण के मुताबिक टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद सायरस मिस्त्री ने एक चिट्ठी में उन पर 22 करोड़ की लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जो बेबुनियाद है. साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में चल रहे केस के दौरान भी सायरस ने कई झूठे आरोप लगाये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.