नोकिया के कर्मचारी एक दिन की भूख हडताल करेंगे
चेन्नई: फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया के तमिलनाडु में श्री पेरुंबदूर स्थित कारखाने के कर्मचारियों ने 31 मार्च को एक दिन भूख हडताल करने की घोषणा की है. ये कर्मचारी नोकिया-माइक्रोसाफ्ट सौदे के मद्देनजर अपनी नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. नोकिया इंडिया एम्पलाइज यूनियन के मानद अध्यक्ष ए सुंदरराजन ने आज कहा […]
चेन्नई: फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया के तमिलनाडु में श्री पेरुंबदूर स्थित कारखाने के कर्मचारियों ने 31 मार्च को एक दिन भूख हडताल करने की घोषणा की है. ये कर्मचारी नोकिया-माइक्रोसाफ्ट सौदे के मद्देनजर अपनी नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
नोकिया इंडिया एम्पलाइज यूनियन के मानद अध्यक्ष ए सुंदरराजन ने आज कहा कि कारखाने के कर्मचारी लोकसभा चुनाव के बाद अपना आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नोकिया-माइक्रोसाफ्ट सौदे के कारण यहां किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाए.
माइक्रोसाफ्ट ने 7.2 अरब डालर मूल्य के इस सौदे के तहत नोकिया की विश्व भर की आस्तियां खरीदने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस बारे में राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता तथा अन्य नेताओं से मिलेंगे तथा अपनी मांग रखेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.