Loading election data...

जीएसटी पर चीन के मीडिया ने दी नसीहत, कहा-क्रियान्वयन के लिए चीन जैसे सशक्त नेतृत्व की दरकार

पेइचिंगः भारत को आड़ेहाथ लेने अथवा उसको नसीहत आैर चेतावनी देने में चीन का मीडिया कोर्इ भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. अभी इसी महीने भारत सरकार की आेर से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किये जाने के बाद वहां के मीडिया ने नसीहत दिया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 11:32 AM

पेइचिंगः भारत को आड़ेहाथ लेने अथवा उसको नसीहत आैर चेतावनी देने में चीन का मीडिया कोर्इ भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. अभी इसी महीने भारत सरकार की आेर से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू किये जाने के बाद वहां के मीडिया ने नसीहत दिया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में कहा है कि भारत में जीएसटी का पारित होना बड़ा कदम है, लेकिन इसके क्रियान्वयन के लिए भारत को चीन की तरह ‘सशक्त नेतृत्व’ की जरूरत है.

इस खबर को भी पढ़ेंः चीनी मीडिया ने फिर दिखायी आंख, कहा – चीन पर लगाम कसने के बजाय आर्थिक विकास पर ज्यादा ध्यान दे भारत

ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित जीएसटी आखिरकार भारत में लागू हो ही गया और यह 1947 में भारत को मिली आजादी के बाद का सबसे बड़ा टैक्स सुधार है. उसने कहा कि अब मुख्य सवाल यह है कि क्या इस नये टैक्स प्रणाली को देश के 29 प्रांतों में प्रभावी ढंग से स्थापित किया जा सकता है और इसमें कितना समय लगेगा. अखबार ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के साथ भारत अपनी अर्थव्यवस्था को एकरूपता देने के लिए व्यापक सुधारों को आगे बढ़ा रहा है और इसको आगे बढ़ाने में कर्इ बड़ी बाधाएं पैदा होंगी.

अखबार ने अपने लेख के जरिये कहा है कि चीन में तेज आर्थिक विकास के लिए नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कराने वाले सशक्त नेतृत्व जैसे ही नेतृत्व की भारत को जरूरत है, ताकि वहां पूरे देश में सुधारों को लेकर पूर्ण अनुपालन हो सके. अखबार ने लिखा कि नीतियों को लागू करने के मामले में भारत अब भी चीन से कहीं पीछे है. हालांकि, अखबार ने यह भी टिप्पणी की है कि जीएसटी सही दिशा में उठाया गया, एक कदम है और भविष्य में इससे बड़े लाभ होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version