स्विस सरकार ने कहा, चिदंबरम के पत्र का जल्दी जवाब देंगे

नयी दिल्ली: स्विट्जरलैंड ने कहा कि वह जल्दी ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस पत्र का जवाब देगा जिसमें भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में रखे गये कथित काले धन :अनएकाउंटेड: के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जतायी गयी है. स्विट्जरलैंड सरकार के एक प्रवक्ता ने बर्न से कहा, ‘‘हमें भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 12:34 AM

नयी दिल्ली: स्विट्जरलैंड ने कहा कि वह जल्दी ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस पत्र का जवाब देगा जिसमें भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में रखे गये कथित काले धन :अनएकाउंटेड: के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जतायी गयी है.

स्विट्जरलैंड सरकार के एक प्रवक्ता ने बर्न से कहा, ‘‘हमें भारत के वित्त मंत्री से पत्र मिला है. उन्हें जल्दी ही इसका उत्तर मिलेगा.’’ उसने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया.

चिदंबरम ने 13 मार्च को स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्री इवेलिन विदमेर शुलुंफ को पत्र लिखकर भारतीय नागरिकों द्वारा वहां के बैंक में रखे गये कथित काले धन के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जतायी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version