शरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 9650 के आसपास
मुंबर्इः एशियार्इ बाजारों में छायी कमजोरी की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.88 अंकों की मामूली बढ़त के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 9650 के आसपास कारोबार कर रहा था. गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स […]
मुंबर्इः एशियार्इ बाजारों में छायी कमजोरी की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.88 अंकों की मामूली बढ़त के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 9650 के आसपास कारोबार कर रहा था. गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 46.88 अंकों की बढ़त के साथ 31,292.44 अंक पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 8.95 अंकों की बढ़त के साथ 9,646.55 अंक से शुरू हुआ.
हालांकि, कारोबार की शुरुआत में बीएसर्इ का मिडकैप आैर स्माॅलकैप सूचकांकों में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. इसके साथ ही बाजार में शुरुआती कारोबार में 863 शेयरों में से करीब 260 शेयर दबाव में देखे जा रहे हैं. वहीं, दिग्गज कंपनियों में ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, अंबुजा सीमेंट्स, अरबिंदो फार्मा, आर्इटी, एलएंडटी, भारती इंफ्राटेल, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक के शेयरों में मजबूती दिखी है, जबकि बजाज आॅटो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक आैर यस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.