28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवार्इ जहाज से दिल्ली तक सफर करना हो सकता है आैर सस्ता, जानिये क्यों…?

नयी दिल्लीः हवार्इ जहाज से सफर करने वाले सवारियों को देश के दूसरे शहर से दिल्ली तक का जाना आैर सस्ता हो सकता है. इसका कारण यह है कि घरेलू उड़ानों से सफर करने वालों को उपयोगकर्ता विकास प्रभार (यूडीएफ) नहीं देना होगा. इतना ही नहीं, जो यात्री दिल्ली से देश के दूसरे भागों में […]

नयी दिल्लीः हवार्इ जहाज से सफर करने वाले सवारियों को देश के दूसरे शहर से दिल्ली तक का जाना आैर सस्ता हो सकता है. इसका कारण यह है कि घरेलू उड़ानों से सफर करने वालों को उपयोगकर्ता विकास प्रभार (यूडीएफ) नहीं देना होगा. इतना ही नहीं, जो यात्री दिल्ली से देश के दूसरे भागों में हवार्इ सफर करना होगा, वे यूडीएफ के तौर पर केवल 10 रुपये का भुगतान करेंगे, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 45 रुपये यूडीएफ कर दिया गया है. इसके पहले दिल्ली से देश के दूसरे भागों तक जानेवाले यात्रियों को टैक्स के अलावा 1,131 रुपये तक यूडीएफ देना पड़ता था. इसके अलावा, विमानों का लैंडिंग-पार्किंग चार्ज भी घटा दिया गया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः सबसे सस्ती विमान सेवा शुरू: पीएम मोदी ने कहा- अब ‘हवाई’ चप्पल वाले भी कर सकेंगे प्लेन से यात्रा

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यात्रियों के खर्चे कम करने की व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया. विमानन सचिव आरएन चौबे कहना है कि यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. नयी व्यवस्था के तहत दिल्ली से लंदन और न्यू यॉर्क से दिल्ली के टिकट लेने पर लागू यूडीएफ 2,436 रुपये (टैक्स सहित) से घटकर महज 53 रुपये रह जायेगा. यानी, यात्रियों को कुल 2,380 रुपये की बचत होगी.

इसी तरह, दिल्ली-मुंबई और मुंबई-दिल्ली के टिकट पर लागू यूडीएफ 1,068 रुपये (टैक्स सहित) से घटकर महज 12 रुपये हो जायेगा. इसका मतलब यह कि हवार्इ जहाज पर सफर करने वालों को सीधे-सीधे 1,056 रुपये का सीधा फायदा होगा. समूह में या परिवार के साथ यात्रा करने पर लोगों को इससे भी बड़ा फायदा होगा. हालांकि, विमानन प्रणाली में नया यूडीएफ दर कुछ वक्त के बाद दिखेगी.

मीडिया की खबरों के अनुसार, यूडीएफ को लेकर नयी व्यवस्था एयरपोर्ट आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) के उस आदेश के तहत लागू की जा रही है, जिसमें प्राधिकरण ने दिसंबर, 2015 में किराये में 96 प्रतिशत कटौती करने करने को कहा था. विमानन अधिकारियों ने कहा कि नयी व्यवस्था से हवाई किराये में बड़ी कटौती होगी. गौरतलब है कि दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ही देश का अकेला हवाई अड्डा है, जहां आने-जाने वाले यात्रियों से उपयोगकर्ता विकास प्रभार वसूला जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें